फिरोजाबाद, जुलाई 1 -- एक दलित महिला से ठेका सफाई कर्मचारी की नौकरी दिलवाने के नाम पर नगर निगम के एक सुपरवाइजर द्वारा एक लाख रुपये की वसूली का मामला प्रकाश में आया है। थाना उत्तर के अंतर्गत मौहल्ला सुभाष कॉलोनी निवासी नेहा उर्फ तारा पत्नी मनीष ने मंगलवार को निगम में जनसुनवाई के दौरान प्रार्थना पत्र देते हुए सहायक नगर आयुक्त निहालचंद को बताया कि लगभग एक वर्ष पूर्व वार्ड संख्या 57 के सफाई नायक सत्येंद्र यादव द्वारा अपने ही वार्ड में ठेका सफाई कर्मचारी रखने के नाम पर मुझसे एक लाख पांच हजार रुपए सफाई कर्मचारी सरमन के माध्यम से लिए थे। पीड़िता का कहना है कि उक्त सफाई नायक लगभग पांच माह तक उसे गुमराह करता रहा। सहायक नगर आयुक्त ने बताया कि उन्होंने तत्काल सफाई नायक के खिलाफ कार्रवाई के कार्रवाई के निर्देश दिए। महिला ने बताया कि उपरोक्त सफाई नायक ...