समस्तीपुर, मई 19 -- समस्तीपुर। शहर के वार्ड-5 स्थित धरमपुर उत्तरवारी मोहल्ले में एक हजार की आबादी रहती है। इस मोहल्ले के लोगों ने बताया कि बरसात के दिनों में कमरभर पानी से होकर निकलना पड़ता है। नगर निगम बने दो साल हो गए, लेकिन अब तक पानी निकासी की व्यवस्था नहीं हुई है। मोहल्ले में नियमित रूप से सफाई की जाती है। जगह-जगह गंदगी का अंबार लगा रहता है। स्ट्रीट लाइट नहीं रहने के कारण रात के अंधेरे में निकलने से डर लगता है। स्थानीय लोग जिला और नगर निगम प्रशासन से समस्या का निदान चाहते हैं ताकि इस बरसात में लोगों को जिल्लत नहीं झेलनी पड़े। शहर के धरमपुर उत्तरवारी टोले में एक हजार की आबादी रहती है। पहले यह इलाका ग्रामीण क्षेत्र में था। वर्तमान में नगर निगम के वार्ड-5 का हिस्सा है। स्थानीय सुधीर हजारी व मिलन कुमाए बताते हैं कि नगर निगम की तरफ से इस ...