मुजफ्फरपुर, जनवरी 31 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। नगर निगम में जनगणना कोषांग गठित करते हुए पांच कर्मियों की तैनाती की गई है। इनमें मुन्ना कुमार (एमटीएस, नगर योजना पर्यवेक्षक प्रकोष्ठ), मुकेश कुमार (मानव बल, प्रधान सहायक प्रकोष्ठ), अनिशा कुमारी (एमटीएस, प्रधान सहायक प्रकोष्ठ), अलख निरंजन राम (अतिरिक्त कर्मी, पेशकार व विधिशाखा) और मुकेश कुमार सुमन (मानव बल, सामान्य शाखा) शामिल हैं। इसको लेकर शुक्रवार को नगर आयुक्त ऋतुराज प्रताप सिंह ने आदेश जारी किया। संबंधित कर्मियों को अपने कार्यों के अतिरिक्त जनगणना कोषांग में अगले आदेश तक काम करने को कहा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...