गुड़गांव, जुलाई 12 -- गुरुग्राम, वरिष्ठ संवाददाता। गुरुग्राम नगर निगम में मेयर और पार्षदों के सदन का गठन होने के चार महीने बाद, आखिरकार शहर के मुद्दों पर पहली बैठक इस महीने होने जा रही है। 'हिंदुस्तान' द्वारा दो दिन पहले सदन की बैठक नहीं होने को लेकर प्रकाशित खबर के बाद, नगर निगम आयुक्त प्रदीप दहिया ने स्वयं पार्षदों से बैठक की तारीख को लेकर चर्चा शुरू कर दी है। इस घोषणा के बाद पार्षदों ने भी अपने-अपने वार्डों से संबंधित एजेंडे तैयार करने शुरू कर दिए हैं। निगम आयुक्त प्रदीप दहिया ने कहा कि सदन की बैठक इस माह के अंत तक कर ली जाएगी। इसको लेकर एजेंडे तैयार करवाए जा रहे हैं। बता दें कि नगर निगम चुनाव के परिणाम 12 मार्च को जारी किए गए थे, जिसके बाद सदन का गठन हुआ था। तब से अब तक केवल बजट संबंधी एक औपचारिकता बैठक हुई थी, लेकिन शहर की बुनियादी स...