फरीदाबाद, मई 17 -- फरीदाबाद। स्वामित्व योजना के तहत मालिकाना हक पाने के लिए लोग नगर निगम के चक्कर काट रहे हैं। निगम की वेबसाइट बेहद धीमी चल रही है। इसमें तकनीकी खामी आने और सेटेलाइट इमेज नहीं मिलने से उन्हें परेशानी हो रही है। ड्रोन सर्वे के बाद भी काफी लोगों के घर की प्रॉपर्टी आईडी नहीं बनी हैं। बहरहाल, इस अव्यवस्था की वजह से लोग बैरंग लौट रहे हैं। हरियाणा सरकार की स्वामित्व योजना के तहत लोगों को उनकी संपत्ति का मालिकाना हक देने की प्रक्रिया में देरी हो रही है। नगर निगम के दफ्तरों में रोजाना दर्जनों लोग अपनी संपत्ति की प्रॉपर्टी आईडी बनवाने के लिए पहुंच रहे हैं, लेकिन तकनीकी दिक्कतों की वजह से उन्हें इधर-उधर भटकना पड़ रहा है। नवादा के रवि, बड़खल के वहीद, भांखरी के वेदपाल का कहना है कि उनकी सबसे बड़ी शिकायत यह है कि सरकारी वेबसाइट सही तरीक...