मुजफ्फरपुर, जून 10 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। नगर निगम लीची के बेकार पत्ते लोगों को मुफ्त में बांटेगा। इसकी जिम्मेवारी सफाई प्रभारी अजय कुमार को दी गई है। इस संबंध में नगर आयुक्त विक्रम विरकर ने सूचना जारी कर दी है। नगर आयुक्त के मुताबिक निगम क्षेत्र के अंतर्गत कंपनीबाग और स्टेशन रोड में लीची बेचने के क्रम में सड़क पर ही पत्ते छोड़ दिए जाते हैं। इसकी मात्रा बहुत अधिक होती है। ये पत्ते जैविक होने के कारण इसका उपयोग खेत या बागानों की उर्वरा शक्ति को बढ़ाने में किया जा सकता है। इसको लेकर इच्छुक लोग सफाई प्रभारी के मोबाइल (नंबर 9304079354) पर संपर्क कर सकते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...