मेरठ, अप्रैल 20 -- मेरठ। शनिवार को विश्वविद्यालय स्थित बृहस्पति भवन में नगर निगम की बोर्ड बैठक में बिना किसी चर्चा के 1525 करोड़ 67 लाख 78 हजार रुपये का बजट पास हो गया। इसके साथ ही नगर निगम से सारे मदों में भुगतान का रास्ता साफ हो गया। हालांकि इस तरह बजट पास करने के तरीके पर कुछ मुस्लिम महिला पार्षदों ने आपत्ति दर्ज कराई। कहा कि बजट में एक एक बिंदु पर चर्चा कर पार्षदों की राय लेनी चाहिए थी। बोर्ड बैठक का शुभारंभ वंदे मातरम से हुआ। मेयर हरिकांत अहलूवालिया और नगर आयुक्त सौरभ गंगवार की अनुमति से मुख्य लेखाधिकारी जितेंद्र प्रताप यादव ने वर्ष 2025-26 के लिए 1525 करोड़ 67 लाख 78 हजार रुपये का वार्षिक बजट पेश किया। उन्होंने बताया कि वित्तीय वर्ष में होने वाली आय और व्यय के आधार पर बजट प्रस्तावित किया गया है। हालांकि बजट पर कोई चर्चा नहीं हुई। बै...