सहारनपुर, नवम्बर 27 -- महापौर डॉ.अजय कुमार की अध्यक्षता में नगर निगम बोर्ड की बैठक में वित्तीय वर्ष 2025-26 का 835 करोड़ 93 लाख 99 हजार का पुनरीक्षित बजट सर्वसम्मति से पारित किया गया। कार्यकारणी द्वारा उक्त बजट पहले ही पारित किया जा चुका है। महापौर डॉ. अजय कुमार ने पार्षदों की शिकायतों पर कार्रवाई को अनुपालन आख्या में लेने के निर्देश दिए। लेखाधिकारी मनोज त्रिपाठी ने बताया कि बजट में थोड़ा संशोधन किया गया है, लेकिन बजट राशि में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है। उन्होंने सदन को बताया कि नगर निगम के समस्त वाहनों की बीमा राशि को 30 लाख रुपये से बढ़ाकर 60 लाख रुपये किया गया है, लेकिन जलकल विभाग के बजट में 50 लाख रुपये की कटौती की गई है। वाहनों पर लिए जाने वाले वाहनों के किराये में भी 30 लाख रुपये की कटौती की गई है। उन्होंने बताया कि बजट में पार्को क...