बगहा, फरवरी 18 -- बेतिया, बेतिया कार्यालय। निगम में पार्षदों के बीच मारपीट को ले मेयर गरिमा देवी सिकारिया ने पुलिस अधीक्षक को पत्र भेजा है। उन्होंने 19 फरवरी को होने वाली बोर्ड की बैठक में विशेष सुरक्षा देने की मांग एसपी से की है। पत्र में बताया है कि पूर्व से तनातनी, गुटबंदी कायम है। कतिपय लोगों की मनमानी और दबंगई की स्थिति बन जाने से करोड़ों का आवंटन उपलब्ध रहते विकास कार्य नहीं हो पा रहा है। अब बोर्ड की बैठक में सदन के अंदर और बाहर आपराधिक वारदात को अंजाम देने की तैयारी की जानकारी उन्हें मिल रही है। मेयर ने लिखा है कि निगम के कुछ आपराधिक छवि के नगर पार्षद और उनके परिजन महीनों से संगठित होकर आक्रामक होते रहे है। ऐसे आपराधिक तत्वों को राजनीतिक संरक्षण प्राप्त होने के कारण इनका मनोबल काफी बढ़ा हुआ है। महापौर ने बताया है कि आरोपित नगर पार्षद...