मुजफ्फरपुर, जुलाई 2 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। नगर भवन में बुधवार को निगम बोर्ड की बैठक होगी। इसमें स्मार्ट सिटी के निर्माणाधीन प्रोजेक्ट की प्रगति पर चर्चा होगी। साथ ही पूरी हो चुके परियोजनाओं को निगम को सौंपने पर भी निर्णय होगा। दरअसल, कुल 586 करोड़ से अधिक की आधा दर्जन प्रमुख परियोजनाएं अब तक पूरी नहीं हो सकी है। स्मार्ट सिटी के ड्रीम प्रोजेक्ट में शामिल बैरिया बस टर्मिनल का 25 फीसदी काम भी पूरा नहीं हो सका है। आरंभिक प्रोजेक्ट में शामिल होने के बावजूद प्रगति में सबसे पीछे है। दूसरी ओर, तिलक मैदान इलाके में म्यूनिसिपल शॉपिंग मार्ट का निर्माण पूरा होने के बाद डेढ़ साल से अधिक से उद्घाटन का इंतजार है। अब तक दुकानों का आवंटन भी नहीं हो सका है। इसको लेकर प्रावधान तक तय नहीं हो सके हैं। वार्ड स्तर पर बनेगा पार्क व खेल मैदान बोर्ड की बैठ...