बोकारो, जनवरी 16 -- चास प्रतिनिधि। निगम प्रशासन की फायर सेफ्टी सहित अन्य मानकों के जांच को लेकर अब सख्ती होगी। अग्नि सुरक्षा सहित अन्य मानकों के जांच को लेकर जोन पदाधिकारियों को अलग से दायित्व सौंपा गया है। इसमें वार्डवार सभी भवन, होटल, अस्पताल, नर्सिंग होम, कोचिंग संस्थान, स्कूल सहित व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में मानकों का जांच होगा। इस बाबत निगम के एएमसी संजीव कुमार ने कहा कि पूर्व के जांच में भारी अनियमितता प्रकाश में आया था। जिसमें चिराचास, सोलागिडीह सहित अन्य जगहों पर जांच में अग्निश्मन सहित अन्य मानकों के पालन करने को लेकर काफी अनियमितता को लेकर विभिन्न भवन मालिक को नोटिस देते हुए सुधार का निर्देश दिया गया था। लेकिन अब तक अग्निश्मन सुरक्षा सहित अन्य मानकों के पालन के लेकर बहुमंजिला व अपार्टमेंटों में खानापूर्ति करन की मामला प्रकाश में ...