छपरा, जून 13 -- भग्गी साह की गली में नाले के ऊपर लोगों ने कर लिया था अतिक्रमण छपरा, एक संवाददाता। निगम प्रशासन में शहर के भग्गी साह की गली के नाले पर किये गए अतिक्रमण को शुक्रवार को मुक्त कराया । इस गली के नाले पर अतिक्रमण रहने के कारण सफाई काफी दिनों से नहीं हो पा रही थी। काफी दिनों से इस मोहल्ले के लगभग 20 लोगों ने नाला को ही अपने कब्जा में ले रखा था । स्थानीय लोग काफी परेशान थे। जल जमाव की स्थिति भी उत्पन्न होने लगी थी। बरसात के दिनों में मोहल्ले के लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है लेकिन समय से पहले नगर प्रशासन के दंडाधिकारी -पुलिस पदाधिकारी की मौजूदगी में निगम के कर्मी लगाकर नाला पर सीढ़ी -चबूतरे को तोड़ दिया। ताकि नल की सफाई कराई जा सके। ऐसे शहर के आठ जगहों पर अतिक्रमण हटाने के लिए शेड्यूल जारी कर दिया गया है। पहले दिन...