सीतामढ़ी, जून 5 -- सीतामढ़ी। हिंदुस्तान में प्रकाशित खबर का असर आखिरकार नगर निगम प्रशासन पर साफ नजर आया। आपका शहर, आपकी बात कार्यक्रम हो रहा विफल शीर्षक से 31 मई को प्रकाशित समाचार के बाद नगर निगम हरकत में आया और वार्डों में आयोजित कार्यक्रमों में अधिकारियों की उपस्थिति सुनिश्चित होने लगी है। इसी कड़ी में बुधवार को वार्ड संख्या 43 के शिवपुरी भीसा स्थित आंगनबाड़ी केंद्र पर आपका शहर, आपकी बात कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में काफी दिनों के बाद नगर निगम के कई अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे, जिससे स्थानीय लोगों में आश्चर्य और संतोष दोनों देखने को मिला। मोहल्ले के दर्जनों लोगों ने कार्यक्रम में पहुंचकर पानी की समस्या, सीसीटीवी कैमरों की व्यवस्था, विश्वनाथपुर चौक से भीसा होल्ट तक आरसीसी कवर नाला निर्माण, स्ट्रीट लाइट की खराबी और बिजली...