रांची, जून 28 -- रांची, संवाददाता। भारतीय जनता युवा मोर्चा के सदस्यों ने शनिवार को नगर निगम प्रशासक सुशांत गौरव से मुलाकात की। मोर्चा के सदस्यों ने कहा कि बरसात के दिनों में विभिन्न क्षेत्रों में होने वाले जल जमाव व नाली की समस्याओं से पूरे इलाके में मच्छरों का प्रकोप भी तेजी से बढ़ रहा है। उन्होंने साफ-सफाई व स्ट्रीट लाइट की परेशानियों से प्रशासक को अवगत कराया है। साथ ही इन सभी परेशानियों को लेकर वार्ड के लोगों के साथ संवाद कर जल्द से जल्द समाधान करने के लिए भी कहा है। मौके पर राकेश चौधरी, प्रमोद कुमार जायसवाल, लव कुमार, राजकुमार अग्रवाल, विशाल कुमार व अन्य उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...