रांची, दिसम्बर 24 -- रांची, प्रमुख संवाददाता। रांची नगर निगम की ओर से राजधानी में 24 स्थानों पर हरियाली और बढ़ाने को लेकर कवायद शुरू कर दी गई है। निगम की हरित सौगात योजना में विभिन्न वार्डों के 24 स्थानों पर हरियाली बढ़ाई जा रही है। योजना के मुताबिक शहर के प्रमुख चौराहे, भूखंड, डिवाइडरों एवं खाली पड़ी भूमि का उपयोग हरियाली क्षेत्र को और बढ़ाने को लेकर किया जाएगा। निगम प्रशासक सुशांत गौरव ने बुधवार को डोरंडा और मेकॉन में स्थल निरीक्षण किया। इस क्रम में उन्होंने टीम के साथ मेकॉन चौक से एजी मोड़ तक, डोरंडा में निर्मला कॉलेज के समीप ग्रीन पैच डेवलपमेंट कार्य की प्रगति का जायज़ा लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...