रांची, अक्टूबर 13 -- रांची, प्रमुख संवाददाता। शहर के तालाबों पर महापर्व छठ पर स्वयं के स्तर से व्रतियों के लिए बुनियादी सुविधाएं बहाल करने वाली समिति (प्रेशर ग्रुप) की मांग पर नगर निगम के स्तर से कवायद तेज कर दी गई है। निगम के कई अधिकारी एवं पर्यवेक्षक सोमवार को कई तालाबों पर पहुंचे और सफाई व्यवस्था का जायजा लिया। अधिकारियों व पर्यवेक्षकों ने तालाब व नदी के तट पर सफाई, मरम्मत, घास-पात व झाड़ियों को साफ करने के अलावा पानी को साफ करने के लिए ब्लीचिंग पाउडर एवं फिटकरी डालने के काम को भी देखा। कई प्रेशर ग्रुप ने निगम के काम की गति को लेकर नाराजगी जताई थी और समय रहते सुविधा बहाल करने की मांग रखी थी। वहीं, आपके अपने अखबार 'हिन्दुस्तान की ओर से छठ पर तालाब के आसपास एवं घाट की बदहाल स्थिति पर अभियान के रूप में लगातार खबर छप रही है। अभी भी कई ताला...