मुजफ्फरपुर, सितम्बर 27 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। नगर निगम परिसर में शुक्रवार को सत्यनारायण भगवान की पूजा हुई। नगर आयुक्त विक्रम विरकर ने यजमान की भूमिका निभाई। मौके पर डिप्टी मेयर डॉ. मोनालिसा, सशक्त स्थायी समिति के सदस्य वार्ड पार्षद राजीव पंकू, अभिमन्यु चौहान, उमाशंकर पासवान, वार्ड पार्षद जयशंकर सिंह, पार्षद प्रतिनिधि जीवेश कुमार के अलावा निगम के कर्मी व अफसर मौजूद रहे। पार्षद राजीव पंकू ने बताया कि 1950 से ही दुर्गा पूजा की छुट्टी से पहले निगम में पूजा की परंपरा रही है। पूजा के बाद निगमकर्मियों के सामूहिक भोज का भी इंतजाम था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...