मुजफ्फरपुर, सितम्बर 24 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। नगर निगम कार्यालय परिसर में मंगलवार को वार्ड पार्षद संजय केजरीवाल बेमियादी अनशन पर बैठ गए। उनकी दो मांगें हैं, जिनमें ट्रेड लाइसेंस के साथ विलंब शुल्क के प्रावधान को खत्म करने और स्वच्छता दूतों के पारिश्रमिक में वृद्धि की जाए शामिल हैं। पार्षद ने कहा कि मांगों की पूर्ति होने तक वह अनशन पर बैठे रहेंगे। अन्न-जल ग्रहण नहीं करेंगे। शाम में नगर आयुक्त का संदेश लेकर सिटी मैनेजर व अन्य अधिकारी अनशन स्थल पर पहुंचे। बताया कि स्टैंडिंग (सशक्त स्थायी समिति) से विलंब शुल्क माफ हो गया है। इसपर एतराज जताते हुए पार्षद केजरीवाल ने कहा कि माफ या माफी शब्द क्या होता है? प्रावधान निरस्त करिए। लिखित दीजिए कि स्टैंडिंग के निर्णय का पूरी तरह पालन करेंगे। पारिश्रमिक वृद्धि को लेकर विभाग द्वारा कमेटी गठित होन...