मुरादाबाद, नवम्बर 19 -- मुरादाबाद। नगर आयुक्त दिव्यांशु पटेल के निर्देश पर बुधवार को अलग-अलग वार्डों में आवारा कुत्तों को पकड़ने का अभियान चलाया गया। इस दौरान जीएमडी रोड, जयंतीपुर पंडित नगला सिविल लाइंस, लाइन पार आदि इलाकों से 48 आवारा कुत्तों को पकड़ने की कार्रवाई की गई। सभी को मैनाठेर में बनाए गए अत्याधुनिक एनीमल बर्थ कंट्रोल भेजा गया। नसबंदी की कार्रवाई के बाद तीन से चार दिनों के बाद उसी स्थान पर छोड़ने की कार्रवाई की जाएगी। नगर आयुक्त दिव्यांशु पटेल ने बताया कि यह अभियान लगातार जारी रहेगा। जिन इलाकों में कुत्तों को लेकर कोई शिकायत है तो वह सीधे कंट्रोल रूम पर शिकायत दर्ज कर सकता है। टीम तत्काल आवारा कुत्तों को पकड़ने की कार्रवाई करेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...