गाज़ियाबाद, नवम्बर 3 -- गाजियाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। नगर निगम ने 12 साल में 41 हजार लावारिस कुत्तों की नसबंदी और टीकाकरण कराया है।कुत्तों की नसबंदी के लिए दो एनिमल बर्थ कंट्रोल सेंटर संचालित हैं। निगम ने यह रिपोर्ट पिछले दिनों शासन को भेजी थी। सोमवार को प्रदेश के मुख्य सचिव एसपी गोयल ने गाजियाबाद समेत अन्य निगम और निकाय द्वारा लावारिस कुत्तों की नसबंदी और टीकाकरण पर कराए जा रहे कार्यों की सुप्रीम कोर्ट को जानकारी दी। नगर निगम के उप मुख्य पशु चिकित्सा एवं कल्याण अधिकारी डा. अनुज सिंह ने बताया निगम ने वर्ष 2013 में कुत्तों की नसबंदी करानी शुरू की थी। वर्ष 2013 से 2019 तक 17,702 कुत्तों की नसबंदी हुई। इसके बाद कुत्तों की नसबंदी का काम का धीमा हो गया था। वर्ष 2020 से 2022 तक 304 कुत्तों की नसबंदी हो सकी। वर्ष 2023-24 में 8785 कुत्ते की नसबंदी...