रांची, नवम्बर 27 -- रांची, प्रमुख संवाददाता। रांची नगर निगम की ओर से गुरुवार को 'आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार' कार्यक्रम के तहत 'सेवा का अधिकार सप्ताह' में दस वार्डों में शिविर लगाया गया। इन शिविरों में निगम द्वारा प्रदत्त विभिन्न सेवाओं से संबंधित 639 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें प्रधानमंत्री आवास योजना, डे-एनयूएलएम, जन्म निबंधन, होल्डिंग एवं ट्रेड लाइसेंस, तथा वॉटर कनेक्शन से जुड़े मामले शामिल थे। निगम के कर्मचारियों द्वारा कई आवेदनों का ऑन द स्पॉट निष्पादन किया गया। निगम के प्रशासक सुशांत गौरव ने टीम के साथ वार्ड 35 में पीपर टोली और वार्ड 37 में जगन्नाथपुर पुरुष आश्रय गृह के पास लगे शिविरों का निरीक्षण किया और व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने अधीनस्थ अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देश दिया कि शिविर में प्राप्त सभी आवेदनों का समयब...