गाज़ियाबाद, मार्च 2 -- गाजियाबाद। नगर निगम ने हापुड़ रोड पर हरसांव गांव के पास बना कूड़ाघर खत्म कर दिया। वहां मिट्टी डाल दी है। हापुड़ रोड पर कई साल से कूड़ा एकत्रित किया जा रहा था। वार्डों से कूड़ा एकत्रित होने के बाद गाड़ियों से भरकर निस्तारण के लिए डंपिंग ग्राउंड भेजा जा रहा था। लेकिन कूड़ा पड़ा होने से आसपास के लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही थी। ग्रामीण भी निगम से कूड़ाघर खत्म कराने की मांग कर रहे थे। इसके बाद निगम ने कूड़ाघर खत्म कर दिया है। कूड़ाघर खत्म होने से लोगों को राहत मिल रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...