मुरादाबाद, अक्टूबर 4 -- नगर आयुक्त दिव्यांशु पटेल के निर्देश पर शनिवार को प्रवर्तन दल के द्वारा कांशीराम नगर स्थित श्रीराम चौक से लेकर बुद्धिविहार तक अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की। इसके अलावा बुद्धिविहार में बनाए जा रहे खेल पार्क का भी कुछ लोगों के द्वारा विरोध किया। सूचना पाकर प्रवर्तन दल की टीम तत्काल बुद्धिविहार पहुंची। विरोध करने वालों से बातचीत की। मुकदमा दर्ज कराए जाने की हिदायत दी। इसके बाद विरोध करने वाले लोग मौके से चले गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...