नई दिल्ली, मई 1 -- नई दिल्ली, व.सं.। दिल्ली नगर निगम के मध्य जोन के उपायुक्त ने हरकेश नगर वार्ड के सहायक सफाई इंस्पेक्टर को निलंबित करने का आदेश जारी किया है। जोन के सहायक आयुक्त 29 अप्रैल को हरकेश नगर वार्ड में डेम्स विभाग के स्टाफ की उपस्थिति की जांच के लिए पहुंचे थे। उस दौरान 29 सफाई कर्मचारियों की उपस्थिति दर्ज मिली थी, लेकिन कोई भी कर्मचारी अपने कार्य क्षेत्र में शारीरिक रूप से उपस्थित नहीं मिला था। ड्यूटी में लापरवाही बरतने पर जोन उपायुक्त ने वार्ड के सहायक सफाई इंस्पेक्टर को निलंबित करने आदेश जारी किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...