गुड़गांव, सितम्बर 12 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। मिलेनियम सिटी में सफाई महाअभियान में एकत्रित कड़े को नहीं उठाया गया। विभिन्न स्थानों पर कूड़े के ढेर लगाए है। इसमें महावीर चौक, रेलवे रोड, दौलताबाद समेत अन्य क्षेत्र शामिल है। जहां लगे रहे कूड़े नहीं उठाने के लिए नगर निगम का कोई कर्मचारी नहीं पहुंचा। लोगों का आरोप है कि नगर निगम ने महा स्वच्छता अभियान में सिर्फ खानापूर्ति की गई। क्योंकि एक संस्था के फ्री में लोग पहुंच कर सड़कों में झाडू लगाए, लेकिन कूड़ा उठाने के लिए निगम के पास संशाधन नहीं दिखे। शहर में सफाई की सूरत तो बदली, लेकिन सड़कों से कूड़ा उठा नहीं पाया। निगम के पास पर्याप्त कूड़ा उठाने के संशाधन नहीं: महावीर चौक पर निवासी हेमंत ने बताया कि इलाके में कई जगहों पर गंदगी के ढेर है। जिसकी साफ सफाई के लिए हर बार नगर निगम को कहा जात...