हल्द्वानी, जनवरी 28 -- हल्द्वानी, संवाददाता। नगर निगम ने मंगलवार को सड़क पर अवैध रूप से पार्क वाहन और अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया। इस मौके पर नो पार्किंग में खड़े वाहनों को हटाने के साथ सड़क पर फैलाए सामान को जब्त किया। साथ ही आगे से अतिक्रमण करने पर कार्रवाई को चेताया। मंगलवार को निगम व परिवहन विभाग ने काठगोदाम रेलवे स्टेशन, नरीमन चौराहा, ठंडी सड़क व नैनीताल रोड पर अभियान चलाया। इस दौरान वाहनों को हटाने के साथ जब्त किए सामान को कार्मिकों ने कार्यालय को सौंपा। साथ ही मुनादी कर कार्रवाई को चेताया। नगर आयुक्त ऋचा सिंह ने बताया कि आगे भी अभियान जारी रहेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...