सहारनपुर, सितम्बर 30 -- नगर निगम ने दशहरे का उपहार शहर और समाज को देने की तैयारी करते हुए शहर की सबसे प्राचीन श्रीराम लीला कमेटी को बेहट अड्डा स्थित श्री रामलीला ग्राउण्ड की भूमि की लीज डीड व उसकी चारदीवारी कराये जाने का प्रस्ताव उप्र शासन को स्वीकृति के लिए भेज दिया है। नगर निगम कार्यकारणी एवं नगर निगम बोर्ड इस आशय का प्रस्ताव पहले ही पारित कर चुका है। सम्पत्ति प्रभारी सुधीर शर्मा ने बताया कि बेहट अड्डा स्थित श्रीराम लीला स्थल को लीज पर दिये जाने के सम्बंध में एक प्रस्ताव 23 मई 2025 को निगम कार्यकारणी में विचारार्थ रखा गया था। जिस पर कार्यकारणी ने प्रस्ताव पारित किया। उक्त स्थल पर काल-कालांतर में निर्मित दुकानों और 12 मीटर की सड़क को छोड़कर शेष भूमि नगर निगम अधिनियम 1959 के अनुसार नियमानुसार अधिकतम अवधि हेतु श्रीरामलीला कमेटी को लीज पर आवं...