रांची, नवम्बर 21 -- रांची, प्रमुख संवाददाता। रांची नगर निगम ने शुक्रवार को आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम आरंभ किया। पहले दिन निगम के दो वार्ड में शिविर लगाया गया। वार्ड संख्या एक में कांके रोड में सीएमपीडीआई एवं वार्ड दो में एदलहातू जोगो पहाड़ के पास शिविर लगा। इसमें 129 आवेदन प्राप्त किए गए। निगम के प्रशासक सुशांत गौरव ने टीम के साथ शिविरों का मुआयना किया और निगम प्रदत सुविधा एवं सेवा को प्रभावी तरीके से लोगों तक पहुंचाने का निर्देश दिया। वहीं उप प्रशासक द्वारा आयोजित शिविर में ऑन द स्पॉट मुख्यमंत्री श्रमिक योजना के तहत श्रमिक बंधुओं को जॉब कार्ड उपलब्ध कराया गया। निगम की ओर से शनिवार को वार्ड संख्या तीन में मोरहाबादी एमटीएस के पास, चार में मोरहाबादी मंडा टांड, पांच में बूटी मोड साम़ुदायिक भवन, छह में बांधगाड़ी सामुदायिक भ...