आगरा, नवम्बर 7 -- शहर में अतिक्रमण के खिलाफ नगर निगम की सख्त कार्रवाई लगातार जारी है। शुक्रवार को निगम टीम ने शास्त्रीपुरम मार्ग पर बने एक अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया। अमल गार्डन के पास किसी अज्ञात व्यक्ति ने सड़क के डिवाइडर पर रैंप बनाकर कार पार्किंग के लिए पक्का कमरा तैयार कर लिया था। यह निर्माण न केवल अवैध था बल्कि सड़क सुरक्षा के लिए भी खतरा बन गया था। इसकी जानकारी नगर निगम को मिलने पर नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल ने तत्काल कार्रवाई के आदेश दिए। आदेश के अनुपालन में अवर अभियंता मुकेश कुमार और जोनल अधिकारी चंद्रपाल ध्वस्तीकरण दस्ते के साथ मौके पर पहुंचे। टीम ने मौके पर निर्माणकर्ता की तलाश की, लेकिन पूछताछ के बावजूद कोई व्यक्ति आगे नहीं आया। इसके बाद टीम ने बुलडोजर चलवाकर पूरे निर्माण को ध्वस्त कर दिया। नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल ने कहा ...