बरेली, नवम्बर 3 -- फोटो :: चौकी चौराहे पर सोमवार रात काम करती नगर निगम की टीम। बरेली। शहर के व्यस्त चौकी चौराहे का नक्शा नगर निगम ने रातों-रात बदलना शुरू कर दिया। लगातार लग रहे जाम से राहत दिलाने के लिए निगम ने सोमवार की देर रात चौराहे के डिवाइडर का कुछ हिस्सा तुड़वाकर सड़क चौड़ी करने का काम शुरू कराया। बताया जा रहा है कि चौकी चौराहे से जंक्शन रोड की ओर जाने वाले मार्ग पर ट्रैफिक का दबाव काफी बढ़ गया था। इसी कारण चौराहे से जंक्शन रोड की ओर जाने वाली लेन को चौड़ा किया जा रहा है। काम की शुरुआत देर रात नगर आयुक्त संजीव कुमार मौर्य के निर्देश पर हुई। निगम टीम ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...