धनबाद, जून 23 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता नशा मुक्त समाज की ओर एक मजबूत कदम बढ़ाते हुए नगर निगम धनबाद की ओर से नशा उन्मूलन के प्रति जनजागरुकता फैलाने के लिए मानव शृंखला बनायी गई। यह श्रृंखला नगर निगम कार्यालय से प्रारंभ होकर राजेंद्र सरोवर तक निकाली गई, जिसमें भारी संख्या में अधिकारियों, स्वयंसेवियों, सीआरपी, महिलाओं एवं आम नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम में शामिल सहायक नगर आयुक्त प्रसून कौशिक ने कहा कि इस मानव शृंखला का उद्देश्य समाज में बढ़ रही नशाखोरी की प्रवृत्ति के खिलाफ सामूहिक रूप में विरोध जताना तथा आमजन को इसके दुष्परिणामों से अवगत कराना था। सहायक नगर आयुक्त शिखा कुमारी ने कहा कि नशा समाज को भीतर से खोखला करता है। इससे न केवल व्यक्ति बल्कि पूरा परिवार प्रभावित होता है। आज का यह आयोजन इसी दिशा में एक जनांदोलन का रूप ल...