नई दिल्ली, मई 1 -- नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। दिल्ली में निर्माणाधीन मलबे को निर्धारित स्थान पर डालने के लिए नगर निगम प्रशासन ने 106 स्थल तय किए। इन तय किए गए स्थानों पर निर्माणाधीन मलबे को डालने के लिए निगम प्रशासन ने व्यावसायिक प्रतिष्ठानों व अन्यों को कहा है। इन सभी की सूची निगम ने अपनी वेबसाइट पर जारी की है। तय किए गए स्थानों पर निर्माणाधीन मलबे को नहीं डाला गया और अवैध रूप से अनधिकृत स्थानों पर मलबा डाला गया। तब निगम प्रशासन, राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) के आदेशों के तहत उल्लंघनकर्ताओं के खिलाफ पांच हजार रुपये से 50 हजार रुपये तक का जुर्माना लगाएगा। अधिकारियों ने कहा कि शहर में कचरा प्रबंधन को बेहतर बनाने के लिए यह कदम उठाया है। लोगों से अपील की गई है कि वह तय किए गए 106 स्थानों पर ही निर्माणाधीन मलबा डाले। साथ ही निर्माणाधीन मलब...