मुरादाबाद, दिसम्बर 7 -- कंपनी बाग स्थित शहीद स्मारक पर रविवार को नगर निगम ने ताला लगा दिया। इससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। मेरठ, हापुड़, शाहजहांपुर के अलावा बरेली जैसे शहरों से परीक्षा देने आए अभ्यार्थियों और उनके परिवार वालों को शहीद स्मारक से बाहर निकाल दिया गया। इस कारण उन्हें सड़क किनारे बैठने के लिए मजबूर होना पड़ा। बरेली से आए राम प्रकाश, शाहजहांपुर के विनय कुमार और हापुड़ के नरेंद्र सिंह ने बताया कि नगर निगम अधिकारियों को पार्क बंद नहीं करना चाहिए। पार्क लोगों के बैठने का स्थान है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...