रुडकी, जुलाई 1 -- नगर निगम की ओर से शहरी विकास निदेशालय उत्तराखंड के निर्देश पर सफाई अपनाओ, बीमारी भगाओ अभियान शुरू किया गया। अभियान के पहले दिन शहर के पार्क और सड़कों आदि में सफाई की गई और लोगों को स्वच्छता की शपथ भी दिलाई गई। अभियान का शुभारंभ करते हुए नगर आयुक्त राकेश चंद तिवारी ने बताया कि अभियान 31 जुलाई तक चलेगा। पहले दिन वार्ड नंबर-एक शेरपुर से अभियान की शुरूआत की गई। सोलानी पार्क में स्वच्छता अभियान चलाया गया। पार्क में सफाई कराई गई ताकि पार्क में स्वच्छता, सुंदरता बनी रहे। सहायक नगर आयुक्त अमरजीत कौर ने अभियान की विस्तार से जानकारी दी। अभियान प्रत्येक वार्ड में चलाया जाएगा। सामाजिक संगठनों के साथ-साथ वार्ड के लोगों से संपर्क किया जाएगा। इस मौके पर रीना अग्रवाल, सावित्री मंगला व पर्यावरण प्रवेक्षक रवि कुमार आदि मौजूद रहे।

हिंदी ह...