मुजफ्फरपुर, मई 30 -- मुजफ्फरपुर। वरीय संवाददाता बिना टैक्स दिए पानी का कारोबार करने वालों के खिलाफ नगर निगम का अभियान जारी है। इसके तहत निगम की जलकार्य शाखा की टीम ने शुक्रवार को पानी का टैंकर लदे एक पिकअप वैन को जब्त किया। पिकअप के जरिए दुकानों से लेकर होटलों तक में पानी बेचा जा रहा था। अधिकारियों के मुताबिक टैक्स जमा करने पर टंकी लदे वाहन को छोड़ दिया जाएगा। अभियान में पाइपलाइन इंस्पेक्टर धर्मेंद्र चौधरी, गरीबनाथ भगत, संजय कुमार, उमेश कुमार व अन्य कर्मी शामिल थे। वर्तमान में निगम से निबंधित 76 पानी कारोबारियों में से करीब 70 प्रतिशत ने अब तक सालाना टैक्स नहीं भरा है। इनमें कुछ कारोबारियों के यहां दो से तीन साल का टैक्स बकाया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...