गाज़ियाबाद, नवम्बर 10 -- गाजियाबाद। नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक के निर्देश पर वायु गुणवत्ता में सुधार के लिए एयर क्वालिटी मद से सड़कों के निर्माण कार्य कराया गया है। सड़कों को धूल मुक्त और गड्ढा मुक्त का अभियान चलाया है l निगम की 20 सड़कों की मरम्मत कराई है। सिटी जोन में पटेलनगर लाल चौक से आरके स्टील तक सड़क सुधार कराया है। हिंडन विहार मेट्रो स्टेशन से वाल्मीकि सभागार होते हुए गार्बेज फैक्ट्री तक सीसी रोड बनाई है। कविनगर जोन में चिरंजीव विहार में साईं मंदिर से सेक्टर-2 मार्केट होते हुए विजय कॉलेज तक सड़क सुधार का कार्य कराया है। वार्ड- 91 कविनगर आई ब्लॉक की आंतरिक सड़कों का सुधारा है। मानसरोवर पार्क कॉलोनी में हंसराज मार्केट तक सड़क सुधार कार्य कराया है। आरडीसी फ्लाईओवर के नीचे शौचालय से होते हुए जल निगम कट तक सड़क सुधार कार्य कराया...