रांची, जून 30 -- रांची, संवाददाता। रांची नगर निगम की इंफोर्समेंट टीम की ओर से सोमवार को पंडरा बाजार समिति क्षेत्र में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। इस दौरान टीम ने सड़क और फुटपाथ पर अवैध रूप से लगे होर्डिंग्स, बोर्ड्स और अतिक्रमण कर बनाई गईं दुकानों को जेसीबी मशीन से हटाया। टीम ने अवैध तरीके से लगाए गए टीन शेड, बैनर और दुकानों के आगे फैले सामान को भी हटाया। साथ ही परिसर में अतिक्रमण कर बनाई गई कई दुकानों को तोड़ दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...