गिरडीह, अक्टूबर 19 -- गिरिडीह। भाजपा नेता व पूर्व नप उपाध्यक्ष विभाकर पांडेय ने कहा कि नगर निगम ने दिवाली से ठीक पहले 24 दुकानदारों का दीवाला निकाल दिया है। गिरिडीह-पचंबा फोरलेन निर्माण में 24 दुकानों को तोड़ा गया है। ये दुकाने सालों से चल रही थी। विभाकर ने कहा कि नगर निगम जब नगर परिषद थी तो आय बढ़ाने के लिए दुकानें बनाई गई थी। परिषद के द्वारा ही दुकानें आवंटित की गई थी। उसी दुकान से सभी का परिवार चल रहा था। कहा कि पचंबा फोरलेन निर्माण को लेकर दुकानदारों के लिए वैकल्पिक व्यवस्था करने के बाद ही दुकानें तोड़ने की कार्रवाई करनी चाहिए थी। कम से कम दिवाली व छठ जैसे त्योहार तक उन्हें रियायत मिलनी चाहिए। पथ निर्माण विभाग से नक्शा मांगेंगे उन्होंने यह भी कहा कि फोरलेन निर्माण में कई जगहों पर तुष्टीकरण होने की भी शिकायत मिली है। किसी के साथ रियायत...