जमशेदपुर, जून 4 -- राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन (एनयूएलएम) के तहत संचालित स्वयं सहायता समूहों (एसएचजी) की महिलाओं के द्वारा स्वच्छ भारत, हरित भारत तथा प्लास्टिक को न और कपड़े के थैले को हां संबंधी शपथ कार्यक्रम का आयोजन मंगलवार को कर लोगों को जागरूक किया गया। उप नगर आयुक्त कृष्ण कुमार ने बताया कि गली मोहल्ले में जागरूकता कार्यक्रम कर लोगों को घर से कपड़े के थैले लेकर निकलने का अपील की जाएगी। हरित भारत के तहत पर्यावरण की रक्षा एवं प्लास्टिक के उपयोग करने के दुष्प्रभाव से बचने की अपील की गई। इस अवसर पर कार्यालय के कर्मी, सीओ उर्मिला देवी, स्वयं सहायता समूह दौलत महिला समिति, छत्रछाया महिला समिति की दौलत देवी, पूनम देवी आदि शामिल हुईं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...