सहारनपुर, जुलाई 27 -- सहारनपुर स्मार्ट सिटी योजना के तहत सहारनपुर में ढमोला नदी पर बनाए जा रहे पुल के निर्माण में बाधा बन रहे करीब एक दर्जन अवैध निर्माण को नगर निगम ने शनिवार को दो जेसीबी की मदद से ध्वस्त कर दिया। इसके साथ ही पिछले एक वर्ष से अटका पुल निर्माण कार्य अब सुचारु रूप से आगे बढ़ सकेगा। यह पुल जोगियान पुल की ओर से आने वाले मार्ग को ढमोला पुल के निकट जोड़ते हुए सीधे देहरादून रोड से जोड़ेगा, जिससे पुराने शहर के लोगों को घंटाघर की भीड़ से मुक्ति मिलेगी और ट्रैफिक दबाव कम होगा। पुल निर्माण का कार्य आधे से अधिक पूरा हो चुका था, लेकिन कुछ लोगों द्वारा ढमोला नदी क्षेत्र में अवैध रूप से कच्चे-पक्के निर्माण कर कब्जा कर लिया गया था। नगर निगम और स्मार्ट सिटी अधिकारियों ने अतिक्रमण की शिकायत जिला प्रशासन से की, जिस पर नायब तहसीलदार सदर की अ...