सहारनपुर, फरवरी 6 -- नगर निगम ने गंदगी फैलानी वाली डेरियों के खिलाफ अभियान जारी रखते हुए शहर की दो पशु डेरियों के चालान किये तथा सड़क पर पशु बांधकर गंदगी फैलाने पर भी एक पशु पालक का चालान किया। कुल 44 हजार रुपये से अधिक जुर्माना वसूला गया। निगम अधिकारियों ने डेरी स्वामियों को चेतावनी दी है कि यदि भविष्य में गंदगी पायी गयी तो पशुओं को जब्त कर एफआईआर भी दर्ज करायी जायेगी। नगरायुक्त संजय चौहान के निर्देश पर निगम के पशु चिकित्सा कल्याण अधिकारी डॉ. संदीप मिश्रा के नेतृत्व में निगम अधिकारियों ने नालियों में गोबर बहाने व सड़कों पर पशु बांधकर गंदगी फैलाने वाले पशु पालकों एवं डेरी वालों के खिलाफ अभियान चलाया। चंद्रनगर में गोबर बहाकर गंदगी फैलाने वाली एक डेरी पर 25 हजार दो सौ रुपये तथा 62 फुटा रोड की एक पशु डेरी पर भी गंदगी फैलाने पर 14 हजार रुपये जु...