गुड़गांव, दिसम्बर 9 -- गुरुग्राम, वरिष्ठ संवाददाता। नगर निगम गुरुग्राम द्वारा शहर की सड़कों, फुटपाथों व सार्वजनिक स्थलों को अतिक्रमण मुक्त बनाने के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में मंगलवार को निगम की स्ट्रीट वेंडिंग मैनेजमेंट टीम ने विभिन्न सेक्टरों में व्यापक कार्रवाई करते हुए अवैध रूप से लगी रेहड़ियों, पटरी बाजार, खोखे, ढाबे और अन्य अस्थायी अतिक्रमणों को हटाया। अभियान के दौरान टीम ने सेक्टर-46, 39, 32, 48, 33, 34 के साथ-साथ सोहना रोड पर भी अतिक्रमण विरोधी कार्रवाई की। अधिकारियों ने मौके पर मौजूद अवैध दुकानदारों को निर्धारित स्थानों पर ही व्यापार करने की हिदायत दी और नियमों का उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों का सामान भी जब्त किया। नगर निगम के अधिकारियों के अनुसार, अतिक्रमण शहर की यातायात व्यवस्था, पैदल मार्गों की सुविधा और सा...