गुड़गांव, मई 21 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। नगर निगम द्वारा शहर में सोसायटियों के फ्लैटों और सेक्टरों के घरों में पालतू कुत्तों को लेकर लगातार कार्रवाई की जा रही है। निगम ने बीते एक साल में 2290 पालतू कुत्तों का पंजीकरण किया है। वहीं अब कुत्तों का पंजीकरण नहीं करवाने वाले लोगों को भी पंजीकरण के लिए अब जागरुक किया जाएगा। बता दें कि शहर की पॉश सोसायटियों में पालतू कुत्तों को लेकर बनाए गए नियमों की अनदेखी की जा रही है। नगर निगम की ओर से कुत्तो का पंजीकरण अनिवार्य किया गया है, लेकिन कई सोसायटियों के लोग इसे नहीं मान रहे हैं। इसको लेकर नगर निगम अब रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन और सोसायटी प्रबंधन से संपर्क करेगा, ताकि पालतू कुत्तों के पंजीकरण और देखरेख को लेकर सख्ती बरती जा सके। इसे लेकर कुत्तों के मालिकों को जागरूक भी किया जाएगा। निगम के म...