आगरा, अक्टूबर 3 -- शहर में अतिक्रमण और गंदगी फैलाने वालों के खिलाफ नगर निगम ने शुक्रवार को सख्त कार्रवाई की। शांति मांगलिक अस्पताल के पास स्थित नगर निगम की पार्किंग पर अवैध कब्जा जमाए बैठे खोखे और ठेलों को हटवाया गया। निगम टीम के पहुंचते ही दुकानदारों और कब्जाधारियों में हड़कंप मच गया। मौके से कई खोखे और ठेलें जब्त कर ली गईं। इसी कड़ी में शमसाबाद सौ फुटा रोड पर गंदगी और अतिक्रमण कर रहे दुकानदारों के खिलाफ भी अभियान चलाया गया। सफाई व्यवस्था में बाधा डालने और सड़क पर कब्जा करने वाले दुकानदारों से कुल 11 हजार रुपये का जुर्माना वसूला गया। अधिकारियों ने दुकानदारों को चेतावनी दी कि आगे से यदि सार्वजनिक स्थानों पर कब्जा और गंदगी की तो और कठोर कार्रवाई होगी। इसके अलावा सूर्य लोक कॉलोनी में सिंडीकेट बैंक के पास सड़क पर बांधे जा रहे जानवरों को लेकर...