भागलपुर, मई 10 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। सैंडिस मैदान परिसर में चल रहे खेलो इंडिया यूथ गेम्स को लेकर नगर निगम का अतिक्रमण हटाओ अभियान जारी है। शुक्रवार को निगम की अतिक्रमण शाखा की टीम ने सैंडिस कंपाउंड के चारों तरफ खासकर मछली पट्टी समेत सभी दुकानदार को हटाया। अतिक्रमण शाखा प्रभारी जय प्रकाश यादव ने बताया कि टीम ने कचहरी चौक और पटल बाबू रोड के रास्ते स्टेशन चौक तक अभियान चलाया। इस दौरान अतिक्रमणकारियों से 11 हजार रुपए दंड भी वसूल किया। अतिक्रमण शाखा प्रभारी ने बातया कि खेलो इंडिया को लेकर सैंडिस के पास विशेष नजर है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...