बगहा, दिसम्बर 11 -- बेतिया, बेतिया कार्यालय । चंद्रावत नदी के समीप बने संत घाट मंदिर का सौंदरीकरण नगर निगम प्रशासन द्वारा कराया जाएगा। बोर्ड द्वारा पारित प्रस्ताव के आलोक में निविदा अब निकल दी गई है। इसमें चंद्रावत नदी के किनारे बने संत घाट मंदिर की चहारदीवारी के साथ दो गेट का निर्माण कराया जाएगा। नगर निगम की में मेयर गरिमा देवी सिकारिया ने कहा कि पर्यटनिक उद्देश्य से महत्वपूर्ण स्थानीय धरोहरों को सुरक्षित और सुसज्जित बनाया जाना मेरी उच्च प्राथमिकता है। दुर्लभ स्थापत्य और वास्तुकला की दृष्टि से यह रमणीक मंदिर का आज बहुत महत्वपूर्ण है। जिसका निर्माण 1826 ई.में कराया जाना बताया जाता था। नदी के तट पर एक स्नान गृह का भग्नावशेष है, यहां बेतिया राज की महारानी स्नान करने आती थी। मंदिर में रामजी, सीता माता व लक्ष्मण जी की मूर्तियां हैं। बगल में ह...