नई दिल्ली, नवम्बर 17 -- मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने दी मंजूरी, लाखों उपभोक्ताओं को मिलेगी राहत नई दिल्ली प्रमुख संवाददाता दिल्ली में बिजली कनेक्शन से वंचित नागरिकों को दिल्ली सरकार की तरफ से बड़ी राहत दी गई है। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने 'बुक संपत्ति' में बिजली कनेक्शन देने पर लगे प्रतिबंध को हटा दिया है। इसे निर्णय से 1.25 लाख से अधिक प्रभावित परिवारों को तात्कालिक लाभ मिलेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह निर्णय जन-हित में लिया गया है। मुख्यमंत्री के निर्देश पर ऊर्जा विभाग के विशेष सचिव ने इस आशय का आदेश जारी कर दिया है। मुख्यमंत्री ने बताया कि बिजली विभाग को लगातार जन शिकायतें मिल रही हैं, जिनमें कहा गया है कि डिस्कॉम (बिजली कंपनियों) द्वारा ऐसी संपत्तियों में बिजली कनेक्शन नहीं दिया जा रहा जिन्हें निगम ने अवैध निर्माण के चलते बुक कर रखा है।...