नई दिल्ली, नवम्बर 9 -- नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। दिल्ली में बढ़ रहे प्रदूषण के बीच नगर निगम पार्किंग शुल्क में बढ़ोतरी कर सकता है। मौजूदा समय में निगम का पार्किंग शुल्क 20 रुपये प्रति घंटा (चार पहिया वाहन) और 10 रुपये प्रति घंटा (दो पहिया वाहन) के लिए है। अब इसे दोगुना किया जा सकता है। निगम के अधिकारियों के अनुसार वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) के दिशा-निर्देशों के तहत दिल्ली में प्रदूषण बढ़ने पर पार्किंग शुल्क बढ़ाने का प्रावधान शामिल किया गया है। इन दिशा-निर्देशों के तहत पार्किंग शुल्क को ग्रेप के चरणों के तहत दो से चार गुना तक बढ़ोतरी की जा सकती है। डेढ़ साल से ठुकराया जा रहा प्रस्ताव निगम के सदन की बैठक में दिल्ली में प्रदूषण बढ़ने पर कई बार पार्किंग शुल्क प्रस्ताव पेश किया गया। कई पार्षदों ने बताया कि बीते डेढ़ साल में सदन...