काशीपुर, दिसम्बर 19 -- काशीपुर। नगर निगम की नवनिर्मित दुकानों की नीलामी प्रक्रिया में बड़ी संख्या में उम्मीदवार उमड़ पड़े। जिसके चलते सब के रजिस्ट्रेशन फॉर्म जमा करने में परेशानी हुई। आवेदकों की भीड़ को देखते हुए नगर निगम प्रशासन द्वारा निर्णय लिया गया कि शुक्रवार शाम पांच बजे तक एप्लीकेशन फॉर्म जमा किए जाएंगे। इसके बाद शनिवार को सुबह 11 बजे से नगर निगम सभागार में नीलामी शुरू होगी। मुख्य नगर आयुक्त रविंद्र सिंह बिष्ट ने नगर निगम सभागार में बताया कि 68 दुकानों के लिए सवा सौ से अधिक आवेदन जमा हो चुके हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...