गाज़ियाबाद, अगस्त 14 -- गाजियाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। नगर निगम की दुकानों के बढ़े किराये के विरोध में व्यापारी लगातार संघर्ष कर रहे हैं। इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने लखनऊ में विधायक संजीव शर्मा के साथ शहर विकास मंत्री एके शर्मा से मुलाकात की। उन्हें ज्ञापन सौंपते हुए 1702 दुकानों के बढ़ाए किराये को वापस लेने की मांग उठाई। व्यापार मंडल के युवा प्रदेश महामंत्री राजू छाबड़ा ने बताया कि उन्होंने व्यापारियों की बात सुनकर उन्हें समस्या का समाधान निकालने का आश्वासन दिया है। विधायक संजीव शर्मा जी ने कहा कि क्षेत्र की हर समस्या दूर कराई जा रही है। इस दौरान राकेश स्वामी, सुरेश महाजन, संजीव लाहोरिया, सुरेश गुप्ता, उमेश भाटी आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...